ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के 61 स्कूलों में ‘वर्षाजल संचयन’ का किया शुभारंभ

शिमला: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाल स्कूल हमीरपुर का दौरा किया और वहां से 61 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ‘वर्षाजल संचयन’ का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज से 61 स्कूलों में वर्षाजल संचयन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत छात्रों और युवाओं को पानी का महत्व, वर्षाजल का संचयन कैसे करें और इसे उपयोग के लिए सुरक्षित और स्वच्छ कैसे बनाया जाए, के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बच्चों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। यह योजना आईसीआई फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आने वाले दिनों में 61 के बजाय 75 स्थानों पर वर्षाजल संचयन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। बता दें कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर से सांसद हैं, जो उनका गृहक्षेत्र भी है।