औरंगाबादमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

…अब औरंगाबाद में दो युवकों से जबरन लगावाये गये ‘जय श्री राम’ के नारे, मामला दर्ज

मुंबई, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आजाद चौक पर रविवार को चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो युवकों को जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। रविवार रात हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद पुलिस को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।
पुलिस आयुक्त चिरंजीवी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और हम निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करेंगे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि आरोपितों के पास हथियार थे या नहीं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, शेख आमेर (24) एक एप आधारित खानपान कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है। वह दोस्त शेख नासिर (26) के साथ आजाद चौक पर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहा था। इस बीच एक कार में सवार पांच लोग आए। आरोप है कि उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कहा। भयभीत दोनों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। इस बीच कुछ राहगीरों को उधर आता देख कार सवार फरार हो गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को भी बेगमपुरा इलाके में एक होटलकर्मी को ऐसी ही एक वारदात का शिकार होना पड़ा था।