क्रिकेट और स्पोर्टदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

इंडोनेशिया में मौत का खेल बना फुटबॉल मैच; स्टेडियम में 129 लोगों की मौत! कई घायल

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच मौत के खेल के रूप में तब्दील हो गया। जिसमें फैंस का भयानक मंजर देखने को मिला। दरअसल, इस मैच के दौरान दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिसके चलते यहां हिंसक भिड़त सामने आयी। इस दौरान करीब 129 लोगों की मौत बतायी जा रही है तो वहीँ कई घायल बताये जा रहे है।
हादसे के दौरान भीड़ को काबू कर पाना पुलिस के लिए बहुत मुश्किल रहा। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हल्ला बोल दिया तो पुलिस ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
बता दें कि ये मैच इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में Arema FC और Persebaya क्लब के बीच में खेला जा रहा था। जिसमें एक टीम हार गई और इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस के बीच झगड़ा शुरू हो गया। हंगामा झगड़े में कब तब्दील हो गया किसी को अंदाजा ही नहीं था। दंगा बढ़ता देख इंडोनेशिया की नेशनल आर्म्ड फोर्सेस को मौके पर बुलाया गया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस हादसे के बाद अब इंडोनेशिया में चल रही BRI Liga 1 लीग को अगले 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।