उत्तर मुंबईचुनावी हलचलदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य

गाजीपुर रैली में PM मोदी देंगे करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

गाजीपुर / वाराणसी , महाराजा सुहेलदेव पर पोस्टल स्टैंप जारी करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को गाजीपुर जिले में उनके सियासी सम्मान पर बड़ी मुहर लगाने जा रहे हैं। महाराज सुहेलदेव के डाक टिकट के बहाने राजभर और पासी समाज के वोटरों को ‘मिशन 2019’ के लिए एक साथ साधने का काम भी करेंगे।

इन योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी :
-मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास 
-गाजीपुर-बलिया रेल खंड में 65.1 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास 
-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट ‘शब्द भेदी’ एक्सप्रेस का शुभारंभ 
-गाजीपुर घाट स्टेशन पर नवनिर्मित पेरिशेबल कार्गो केंद्र का लोकार्पण 
-राजमार्ग 29 पर स्थित वाराणसी-गोरखपुर के मध्य 65 किमी लंबे चार लेन बनाने के कार्य का शिलान्यास 
-डाकघर बचत-बीमा योजना से शत प्रतिशत ग्राम प्रधानों का सम्मान 
-सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को पासबुक वितरण 

फाइल फोटो..