गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

गुजरात में भारी बारिश से दीवार गिरी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत; वज्रपात से 1 की मौत!

मोरबी: गुजरात के कई हिस्सों में रविवार रात को भारी बारिश हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मोरबी जिले में भारी बारिश के चलते एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार देर रात की है, जिले के हलवाड़ तालुका के सुंदरीभवानी गांव में पीड़ित अपने घर में सो रहे थे। एक महिला, उसके पति और भाई को घर की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। हलवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोरबी के एक अस्पताल में भेज दिया। एक अन्य घटना में जिले के झिकियारी गांव में रविवार शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। स्टेट इमरजेंसी आपरेशंस सेंटर (एसईओसी) के मुताबिक, सोमवार को सुबह 6 बजे गुजरात के 91 तालुकों में बारिश हुई। महिसागर, जूनागढ़, अमरेली और दाहोद जैसे जिलों के ग्यारह तालुकों में 25 मिमी से 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। मोरबी जिले में, हलवाड़, वंकानेर और टंकारा तालुका में बारिश हुई।
बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार शाम हुई तेज बारिश से ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। बारिश से परिसर की नालियां ओवरफ्लो हो गई थीं। तेजी से पानी की निकासी नहीं होने से नंदी मंडपम के पालकी चौक में परिसर का पानी प्रवेश कर गया। पानी का प्रवाह तेज होने से पालकी चौक से होते हुए पानी नंदी मंडपम तक पहुंच गया। मंदिर प्रशासन ने ताबड़तोड़ सफाई कर्मचारियों को बुलाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराई तथा नंदी मंडपम को साफ किया।