छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: चार लोगों की मौत; 3 की हालत गंभीर

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कई लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी भालूकोना के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह खुद को संभाला। कई लोग तो अपनी जगह से उठ भी नहीं पा रहे थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास की है। ट्रैक्टर में सवार सभी लोग बसना के जमडी गांव के रहने वाले हैं। वे भालूकोना में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक्टर में महिलाएं और पुरुष सवार थे। भालूपतेरा-पझरापाली से गुजरते वक्त ट्रैक्टर की स्पीड तेज थी, तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। उसमें बैठे सभी लोग चीखने लगे, लेकिन किसी के पास कोई मौका नहीं रहा और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे खेत में जा गिरी। खेत में गिरते ही ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे सभी लोग नीचे दब गए। चार लोगों को गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।