नागपुरब्रेकिंग न्यूज़

नागपुर पुलिस ने छापा मारकर किया अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डे का भंडाफोड़, 5 बुकी गिरफ्तार

नागपुर: काेराडी इलाके की पॉश कॉलोनी के एक अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल पर चल रहे अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर पांच क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार किया है। बुकियों से पुलिस ने 4 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया है। शहर में पहली बार अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डा पकड़ा गया है।

कोराडी की पॉश कॉलोनी में चल रहा था क्रिकेट सट्टा
पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 को गुप्त सूचना मिली थी कि, कोराडी की पॉश कॉलोनी के ‘लेवरेज ग्रीन अपार्टमेंट’ की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट क्र.501 में कुछ लोग लाइव आईपीएल 20-20 क्रिक्रेट मैच मोबाइल व लैपटॉप पर देखकर ग्राहकों से पैसे की खायवाली कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार 20 मई की रात अपार्टमेंट के उक्त फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान क्रिकेट बुकी आरोपी विनय भगवान प्रसाद तिवारी (38), हनुमान मंदिर के पास गवलीपुरा, छावनी, सदर, अभिजीत केवलसिंह मुच्छावाड़ (26), आशीष रमेश दुबे (29), चमन गली, छावनी, सदर, रवींद्रकुमार रामू शर्मा (19), ग्राम बसखोड़ा, सोपोर, बिहार, अजयकुमार चंदर चौपाल (25), भागता, तहसील बसीपट्टी, जिला मधुबनी, बिहार निवासी को पुलिस ने धरदबोचा।

राजस्थान-चेन्नई मैच पर कर रहे थे खायवाली
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बुकी राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच मुकाबले में ग्राहकों से खायवाली कर रहे थे। इन बुकियों से 2 रंगीन टीवी, 25 मोबाइल फोन, वायस रिकाॅर्डर, 24 लाइन वाले फोन रिसीवर बॉक्स, 3 लैपटाॅप, 3 नग नेटवर्क बूस्टर, प्रिंटर, साउंड सिस्टम, दो मोटर बाइक व अन्य सामग्री सहित 4 लाख 35 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों व यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते के नेतृत्व में की गई।