दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

पहले बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाओ, बाद में राम मंदिर बनाना : नारायण राणे

मुंबई , राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ”महाराष्ट्र स्वाभिमानी पार्टी” के नेता नारायण राणे ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाओ, बाद में राम मंदिर बनाना..!
वहीं उन्होंने मोहन भागवत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह उद्गारवाचक शब्दों का प्रयोग करने के बजाए सीधे मंदिर बनाने का आदेश दें।
बता दें कि गुरुवार को दशहरे के मौके पर ठाकरे और भागवत दोनों ने अपनी-अपनी दशहरा रैली में बीजेपी सरकार पर राम मंदिर न बना पाने को लेकर हमला बोला था।
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से कहा था कि अगर तुम राम मंदिर नहीं बना सकते, तो हम राम मंदिर बनाएंगे। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा था, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, यह अप्रोच काम नहीं करेगा.. मंदिर का निर्माण कीजिए या स्वीकार कर लीजिए कि यह भी एक जुमला था।’ इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राणे ने यह तीखी टिप्पणी की है।