पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पुणे में एक ही परिवार के सात लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी; जाने- क्या है इनके मौत की वजह?

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के सात लोगों के शव मिले हैं। सात शवों के एक साथ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला मास सुसाइड का लग रहा है। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दौंड तालुका के परगांव में भीमा नदी के किनारे सोमवार को परिवार के चार सदस्यों के शव मिले। आज दोपहर 1 बजे जारी तलाश के बाद तीन और बच्चों के शव मिले हैं। कुल सातों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतकों के नाम
मिली जानकारी के मुताबिक, भीमा नदी में पहले चार लोगों के शव मिले थे। उसके बाद तीन बच्चों के भी शव मिले हैं। जिन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, उनमें मोहन उत्तम पवार, संगीता मोहन पवार, शामराव पंडित फुलवरे, रानी श्यामराव फुलवरे, पुत्र ऋतेश शामराव फुलवरे, छोटू फुलवरे और कृष्णा शामिल हैं। फिलहाल, पुणे ग्रामीण पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।