औरंगाबादपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसाय

पुणे में कुरियर से भेजे गईं 97 तलवारें, औरंगाबाद और अहमदनगर भेजने की थी तैयारी!

पुणे: पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कुरियर के जरिए धारदार तलवार मंगवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 97 तलवारें, दो खुखरी और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह सामान दो बॉक्स में भरकर यहां भेजा गया था।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि इस मामले में उमेश सूद, अनिल होन, मनिंदर और आकाश पाटिल नाम के आरोपियों को पकड़ा गया है। हमने कुरियर सेंटर की जांच शुरू की और कुरियर सेंटर से ऐसे लोगों पर नजर रखने को कहा गया। इसकी कड़ी में दिघी इलाके में स्थित DTDC कुरियर कंपनी के गोडाउन का पता चला। यहां स्कैनिंग के दौरान दो बॉक्स में यह हथियार मिले हैं।

औरंगाबाद और अहमदनगर से भेजे जा रहे थे यह हथियार!
आरोपी उमेश सूद ने यह बॉक्स अनिल होन को भेजे थे। इन बॉक्स से 3 लाख 7 हजार का माल बरामद हुआ है। आरोपी मानिंदर ने आरोपी आकाश पाटिल को कपड़े में बांधकर हथियार पार्सल से भेजे थे। वह भी स्कैनिंग में पकड़े गए हैं। जांच में सामने आया है कि इन तलवारों को औरंगाबाद और अहमदनगर भेजा जाना था। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चला है कि इन हथियारों को क्यों इन शहरों में भेजा जाना था।