चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

भाजपा विधायक की कार के अंदर मिली EVM, EC ने बताई घटना के पीछे की सच्चाई; 4 अफसर सस्पेंड

गुवाहाटी: असम में भाजपा विधायक की गाड़ी में ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने प्रशासन से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग को अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी विधायक की गाड़ी से लिफ्ट ले लिया, क्योंकि इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त सेक्टर अफसर ने कोई गाड़ी की व्यवस्था नहीं की थी.

बीजेपी नेता की गाड़ी होने की नहीं थी जानकारी
चुनाव आयोग को जिला निर्वाचन अधिकारी से अब तक मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिंग पार्टी को शुरुआत में जानकारी नहीं थी कि जिस गाड़ी में वो लिफ्ट ले रहे हैं, वह बीजेपी विधायक की गाड़ी है. बता दें कि गाड़ी बीजेपी विधायक की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है.