औरंगाबादपरभणीपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: 350 किमी पैदल चलकर घर पहुंचा व्यक्ति, मिला कोरोना वायरस से संक्रमित

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के परभणी जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। पुणे से पैदल चलकर जिले में आया एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
सिविल सर्जन डॉ. प्रकाश डेके ने बताया कि पुणे से पैदल चलकर जिले पहुंचा 21 साल का युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि पुणे से करीब 350 किलोमीटर पैदल चल कर जिले में पहुंचने के बाद उसमें कोविड-19 के लक्षण दिखने पर उसे परभणी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है। उसकी हालत स्थिर है। हमने उसके संपर्क में आए 8-9 लोगों का पता लगाया है। उन सब की भी जाँच की जाएगी।