ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

मुंबई: झवेरी बाजार में नकली ED अधिकारी बन व्यवसायी के ऑफिस पर मारी रेड; 25 लाख नकद के साथ उड़ा ले गए 3 किलो सोना!

मुंबई: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां के प्रसिद्ध झवेरी बाजार में कुछ ठगों ने फर्जी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अधिकारी बनकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया और करोड़ों रुपयों की लूट की। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना से झवेरी बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
आपको अक्षय कुमार की ‘स्पेशल 26’ फिल्म तो याद होगी। यहां भी ठीक इसी तरह हुआ। बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ में फर्जी अफसर बनकर लूटपाट की गई थी। इसी तरह फर्जी ईडी अधिकारियों ने झवेरी बाजार में दिनदहाड़े छापा मारकर करोड़ों रुपये लूट लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, झवेरी बाजार इलाके में एक व्यवसायी के कार्यालय पर चार अज्ञात लोगों ने नकली ईडी अधिकारी बन रेड मार दी और 25 लाख नकद के साथ 1.70 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गए। मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की है। खुलासा हुआ कि जो लोग छापेमारी करने आए थे वो सभी अधिकारी फर्जी थे।