ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

मुंबई: विदेशी नागरिकों ने अंडरगारमेंट में छुपा रखा था 2.5 किलो गोल्ड का पेस्ट!

मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. यहां कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग ने दोनों विदेशियों को किताबों के पन्नों में अमेरिकी डॉलर छुपाने के जुर्म में अरेस्ट किया था. कस्टम अधिकारी ने बताया कि दोनों से अमेरिकी डॉलर और सोने का पेस्ट जब्त किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि 22 और 23 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने दो अलग-अलग मामलों में दो विदेशी नागरिकों को शक के तौर पर रोका और तलाशी ली. इसके बाद उन्होंने दोनों से 90,000 अमेरिकी डॉलर और पेस्ट के रूप में 2.5 किलो से अधिक सोना जब्त किया है. दोनों यात्री किताबों के पन्नों और अंडरगारमेंट में ये चीजें छुपाए हुए थे.