मुंबई शहरव्यवसाय

मुकेश अंबानी ने जिओ टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, बेटे आकाश के हाथों सौंपी कमान

मुंबई: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी आगे की पीढ़ी को बिजनेस की कमान देने की शुरूआत कर दी है। इसी क्रम में मुकेश अंबानी ने ‘जिओ टेलिकॉम’ के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अब मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बन गए है। कंपनी के बोर्ड ने आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। साथ ही कम्पनी ने सेबी को भी बदलाव की सूचना भेज दी है।
बता दें कि देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio विश्व में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। महज 5 साल पहले शुरू हुई यह कंपनी इस समय 69 हजार करोड़ का रेवेन्यू कमाती है जबकि अगले तीन साल में यह 1 लाख करोड़ का रेवेन्यू कमाने लगेगी।

मुकेश ने 2016 में लॉन्च किया था ‘Reliance Jio’
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ‘Reliance Jio’ को 2016 में लॉन्च किया था। यह इस समय भारत में 43 करोड़ ग्राहकों के साथ 37% बाजार के हिस्से पर काबिज है। रेवेन्यू के मामले में इसका हिस्सा 39% है। रिलायंस जियो इंफोकॉम के नाम से रिलायंस इस टेलीकॉम कंपनी को चलाती है। जियो की शुरुआत 5 सितंबर 2016 को हुई थी और जियो वेलकम ऑफर से इसे लॉन्च किया गया था।