ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बेटी को पेपर दिलाने जा रहा था परिवार; बच्ची समेत 6 की मौत!

सिरोही: राजस्थान में सिरोही के समीप नेशनल हाइवे पर एक बेकाबू ट्रेलर ने 2 कारों को भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. 5 लोग घायल भी हुए हैं. यह भीषण सड़क हादसा नेशनल हाइवे-62 पर ट्रेलर के डिवाइडर क्रॉस कर कारों से टकराने की वजह से हुआ है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सिरोही के पालड़ी थाना इलाके के उथमण टोल नाके के पास यह एक्सीडेंट हुआ. पाली से सिरोही की तरफ आ रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर को क्रॉस कर अपोजिट साइड में चला गया और सामने की तरफ से आ रही दो कारों से टकरा गया. इस भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों का इलाज जारी है.

बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में मौत का शिकार हुए परिवार के लोग अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए पाली जा रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने जा रही सुगना सहित एक 4 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

घर जल्दी पहुंचने की वजह से ली थी लिफ्ट
हादसे के दौरान मौत का शिकार हुई पोनी देवी अपनी दो बेटियों के साथ कार में सवार हुई थी. महिला को उस वक़्त यह अंदेशा बिल्कुल भी नहीं हुआ होगा कि जिस कार में जल्दी घर पहुंचने की गरज से लिफ्ट ले रही हैं, वो कार उसे कभी घर तक नहीं ले जा पाएगी. हादसे में पोनी देवी सहित उनकी एक चार महीने की बेटी की भी मौत हो गई है. वहीं, उनकी 5 साल की दूसरी बेटी घायल है. जिसे अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.