उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्यसामाजिक खबरें

राज्यमंत्री ने विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि ‘उप्र कोविड केयर फण्ड’ में दान दिया

राज्यमंत्री ने विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि ‘उप्र कोविड केयर फण्ड’ को दान दिया
राज्यमंत्री ने विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि ‘उप्र कोविड केयर फण्ड’ को दान दिया

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि ‘उप्र कोविड केयर फण्ड’ में दान की है। इसके साथ ही मार्च, 2020 का अपना वेतन ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में दान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है कि सम्पूर्ण प्रदेशवासी कोरोना की लड़ाई में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अभिनन्दन कर रहे हैं। उन्होंने अपना मार्च माह का वेतन कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए दान किया है। इस बाबत सीएम कार्यालय से एक ईमेल जारी कर सूचना दी गई है।