ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

रेल यात्री से मिली 1 करोड़ 17 लाख की नगदी और 56 लाख के गहने; इस ट्रेन से टिटवाला पहुंचा था शख्स

ठाणे: ठाणे जिले के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्होंने एक संदिग्ध यात्री के बैग की तलाशी ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लौटे यात्री ने अपने छोटे से बैगपैक में अनगिनत कैश और सोने के बिस्किट छिपा रखे थे। इनकी कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और आयकर विभाग को मामले की जांच सौंप दी है। लखनऊ से आई ‘पुष्पक एक्सप्रेस’ एक अक्टूबर को टिटवाला रेलवे स्टेशन पर धीमी हुई थी। उसी दौरान यह यात्री ट्रेन से उतरा था और उसके हाथ में एक बैग था। शक होने पर आरपीएफ ने उसे पकड़ा था।
आरपीएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम ने एक अक्टूबर को टिटवाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे गणेश मंडल को हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने जब उसके बैग की तलाशी तो हक्का-बक्का रह गए। तलाशी के दौरान छोटे से बैग से करीब 1.71 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और सोने के दो बिस्किट मिले हैं। यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई के बीच चलती है। गिरफ्तार व्यक्ति की मुंबई के झवेरी बाजार में दुकान है। वह अपने पास से मिले नगदी और जेवरात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया है। वह नवी मुंबई के कलंबोली में रहता है। आगे की जांच आयकर अधिकारी कर रहे हैं।