उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

वाराणसी में प्रतिदिन 1000 सैंपलों की जांच के लिए मशीन की व्यवस्था की जाएगी: नीलकंठ तिवारी

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए प्रतिदिन 1000 से अधिक सैंपलों की जांच करने की क्षमता वाली मशीन की व्यवस्था की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में मानव संसाधन मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे ताकि मशीन की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकरी कौशलराज शर्मा से जरूरी प्रक्रिया पूरा करवाने को कहा है। तिवारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है।
उन्होंने प्रत्येक कोविड अस्पतालों के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर का दायित्व निर्धारित किये जाने को कहा है। जिलाधिकारी को कोविड के एल-1, एल-2 एवं एल-3 स्तर के अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी निर्धारित किए जाने को कहा है।
उन्होंने डीएम के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात कर कोविड के मरीजों के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने को कहा है। 24 से अधिक एंबुलेंस उपलब्ध होने की जानकारी पर उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की और संख्या और बढ़ाये जाये। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ओपीडी पुन: शुरू करने पर विशेष जोर दिया।

नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती
उन्होंने बताया कि वाराणसी में ऋषिरेन्द्र कुमार विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और अमित कुमार सिंह विशेष सचिव एमएसएमई को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

वाराणसी में 39 नए मामले, 2661 पर पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि वाराणसी में शुक्रवार को 39 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी से संक्रमितों की संख्या 2661 पहुंच गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज बीएचयू लैब से प्राप्त 239 जांच रिपोर्ट में से 39 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2661 हो गई। उन्होंने बताया कि 1074 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 1536 का इलाज चल रहा है