क्रिकेट और स्पोर्टब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला: सौराष्ट्र 14 साल बाद बना चैंपियन

मुंबई: महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला गया।सौराष्ट्र ने शेल्डन जैकसन (133 नाबाद) के शानदार शतक और चिराग जानी (43/3) की हैट्रिक की बदौलत शुक्रवार को फाइनल में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी जीत ली। महाराष्ट्र ने रुतुराज गायकवाड़ (108) के शतक की मदद से सौराष्ट्र को 50 ओवर में 248 रन का लक्ष्य दिया। सौराष्ट्र ने यह लक्ष्य 46.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की बदौलत 108 रन बनाये। महाराष्ट्र गायकवाड़ के सैकड़े के दम पर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी लेकिन चिराग ने 49वें ओवर में हैट्रिक ली जिसके कारण गायकवाड़ की टीम 248 रन ही बना सकी।
जैकसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्विक देसाई (50) के साथ 125 रन की शतकीय साझेदारी की। हार्विक के आउट होने के बाद सौराष्ट्र का मध्यक्रम लड़खड़ाया लेकिन जैकसन ने अंत तक विकेट पर खड़े रहकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। जैकसन ने अपनी मैच जिताऊ पारी में 136 गेंदों पर 12 चौकों और पांच छक्कों के साथ नाबाद 133 रन बनाये, जिसमें 47 ओवर में जड़ा गया विजयी चौका शामिल है। इसके अलावा चिराग ने भी 25 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 30 रन का योगदान दिया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।