अहमदनगरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बम में हुए धमाके से दो की मौत…

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार तड़के सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई है। इसे कबाड़ी बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था।
पुलिस उप निरीक्षक पी.एस. दताले के मुताबिक, यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई है। उन्होंने बताया कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों ने इस बम में लगे पीतल को निकालने का प्रयास किया और इसमें धमाका हो गया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे निकलने वाले पीतल को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया गया था।
पुलिस के मुताबिक, कई बार सेना द्वारा अभ्यास के दौरान कुछ बम फटते नहीं हैं और स्थानीय ग्रामीण इसे उठा लेते हैं।