ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

100 रुपए के नकली नोट छापने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 896 नकली नोट बरामद

मुंबई: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने नकली नोटों की छपाई करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने लोअर परेल इलाके से गिरफ्तार किया है। किसी को शक न हो इस वजह से आरोपी सिर्फ 100 रुपए के ही नोट छापता था। आरोपी नकली नोट लेकर लोअर परेल पहुंचा था, सीताराम मिल कंपाउंड के पास पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम दीपक मोहन गूंगे (27) है। आरोपी ने बी फार्मेसी किया हुआ है और जल्दी पैसा कमाने के उद्देश्य से उसने नकली नोट छापना शुरू कर दिया।
पुलिस ने दीपक को सीताराम मिल कंपाउंड के पास से जाल बिछाकर हिरासत में लिया। उसके पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली गई, तब उसमें से 100 रुपए की 896 नोट मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पुणे के दौंड में एक फ्लैट किराए पर लेकर वहीं नोट की छपाई करता था। पुलिस ने पुणे जाकर छापेमारी की और मौके से एक लैपटॉप, लेजर स्कैनर, प्रिंटर, लेमिनेटर, नोट के पेपर, हरे रंग का फाइल पेपर बंडल आदि सामान जब्त कर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत ने बताया कि आरोपी जल्द ही पैसे कमाना चाहता था और इसी वजह से यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नोट छापना शुरू कर दिया। आरोपी सोलापुर के पंढरपुर इलाके का रहने वाला है।