ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

25 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए मुंबई में बिल्डर की हत्या; 25 लाख रुपये देकर बिहार से बुलाए थे शूटर्स!

नवी मुंबई: नेरुल सेक्टर 6 में पिछले सप्ताह एक बिल्डर की बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने बिहार के तीन शूटरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने बताया कि मुख्य आरोपी ने अपने रिश्तेदार की हत्या का बदला लेने के लिए बिल्डर सावजी पटेल की हत्या कराई है। उसने बिहार के शूटर्स को 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पिछले महीने भी आरोपियों ने गुजरात में बिल्डर पटेल को मारने का प्लान बनाया था, लेकिन वे सफल नहीं हुए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि बेलापुर में रहने वाले बिल्डर सावजी पटेल (50) की हत्या के आरोप में गुजरात से मेहेक जयरामभाई नारीया (28), बिहार के खगरिया निवासी शूटर कौशल कुमार विजेंदर यादव (18), गौरवकुमार विकास यादव (24) और सोनूकुमार विजेंदर यादव (23) को गिरफ्तार किया गया है।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर ली थी जान!
सावजी पटेल पिछले सप्ताह बुधवार को नेरुल के अंबिका दर्शन सोसाइटी आए थे। लगभग पांच बजे जब वह अपनी कार (MH 43BN 7429) में सवार होकर वापस लौट रहे थे, उसी समय मोटरसाइकल सवार दो अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दिया। पटेल को चार गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई।

1998 में बच्चू भाई पटनी की हुई थी हत्या
नेरुल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से दोपहिया के नंबर के आधार पर पुलिस ने मेहेक जयरामभाई नारीया को राजकोट (गुजरात) से गिरफ्तार कर लिया। नारीया ने पुलिस को बताया कि सावजी पटेल ने वर्ष 1998 में बच्चू भाई पटनी की हत्या कर दी थी। वर्ष 2002 में उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की घटना में भी पटेल शामिल था। इसका बदला लेने के लिए बिहार के शूटर्स को 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

इस जानकारी के आधार पर तुर्भे एमआईडीसी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दौंडकर, पुलिस निरीक्षक महेश पाटील (प्रशासन), एपीआई सचिन ढगे, एपीआई महेश शिरूरकर की टीम बिहार के खगरिया जिले पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से इस घटना में शामिल तीनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।