महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर

3 महीने तक के लिए बंद रहेगी मुंबई के 3 स्टेशनों की सीढ़ियां

मुंबई , शनिवार से पश्चिम रेलवे के नालासोपारा, दादर और नायगांव स्टेशन पर एफओबी के विभिन्न कामों के चलते यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होने वाली है। इन 3 स्टेशनों पर निर्माण कार्य के कारण सीढ़ियों को बंद किया जा रहा है, जिससे आम यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है।
नालासोपारा : स्टेशन (उत्तर) पर पुराने पुल के स्थान पर 6 अप्रैल से एक नया 10 मीटर एफओबी शुरू हो गया है। नए एफओबी की सीढ़ी का उपयोग क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 के पुराने एफओबी की दक्षिणी सीढ़ी 13 अप्रैल से बंद रहेगी। मौजूदा एफओबी की उत्तरी सीढ़ी यात्रियों के लिए उपलब्ध है।

नायगांव : स्टेशन पर पुराने पुल के स्थान पर 6 अप्रैल से एक नया 10 मीटर चौड़ा एफओबी शुरू किया गया है। पुराना एफओबी 13 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। यात्री नए पैदल ऊपरी पुल का उपयोग कर सकते हैं।

दादर : स्टेशन स्थित तिलक रोडओवर ब्रिज (आरओबी) की सीढ़ी (पूर्व/दक्षिण) मरम्मत और मजबूती प्रदान करने के लिए 13 अप्रैल से 11 जुलाईतक 3 महीने तक के लिए बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यात्री पूर्व स्काईवॉक से पूर्वी क्षेत्र तक के साथ-साथ उत्तरी छोर के नए एफओबी का उपयोग कर सकते हैं।