ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई: माहिम में ड्रग्स बेचने के आरोप में एनसीबी ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मुंबई: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के माहिम क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर युवाओं को ड्रग्स बेचता था. एजेंसी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के निवासियों ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कई बार शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाया गया. अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की एक टीम ने क्षेत्र में ड्रग्स बेचने वाले वसीम शमीम नागौर को माहिम तट पर पकड़ा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया.
जांच के दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने आरोपी के पास से हशीश जब्त किया और कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करता था.
एनसीबी के अधिकारियों ने क्षेत्र में कुछ युवकों को ड्रग्स लेते हुए भी पाया. अधिकारी ने कहा कि बच्चों के मां-बाप को इसकी जानकारी दी गई और उन्हें ड्रग्स के नुकसान के बारे में बताया गया.