ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

40 लाख रुपये की जूलरी लूट के गिरोह के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवी मुंबई: 40 लाख रुपये की जूलरी लूट के गिरोह के एक फरार आरोपी को पुलिस ने कोपरखैरणे इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मिनू ऊर्फ अलाउद्दीन नेसू मोहम्मद शेख (40) है। शेख पिछले चार साल से इस मामले में फरार था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार मिनू और उसके 8 साथियों ने अक्टूबर 2019 में नेरूल इलाके में रहने वाले अनिल सेमलानी नामक जूलर का जवेरी बाजार इलाके से ही पीछा करना शुरु कर दिया था और नेरूल रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही आरोपियों ने जूलर से 40 लाख रुपये कीमत के जेवरात लूट लिये और फरार हो गये। वारदात के दौरान हुई छीना-झपटी के बीच मोहम्मद रियासत नासीर (25) नामक आरोपी नीचे गिर गया था। उसी वक्त शोरगुल और चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस और नागरिकों ने मोहम्मद रियासत को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जांच करते हुये पुलिस ने खुर्शीद मोहम्मद असलम शेख (29), अल्ताफ ऊर्फ मेहताब अब्बास शेख (39), अब्दुल सलीम ऊर्फ सोनू हकीम खान (32), शरीफ असलम शेख (33) और मलिक उस्मान गनी शेख (36) इन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनसे 13 लाख रुपये कीमत की जूलरी बरामद भी की थी, लेकिन मिनू पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।