ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

पालघर: विधानसभा चुनावों से पहले तीन Ak-47 और ड्रग्स के साथ दो लोग गिरफ्तार, 13 करोड़ का माल बरामद

मुंबई, विधानसभा चुनावों से ठीक पहले क्राइम ब्रांच ने पालघर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को तीन एके-47 राइफल और भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन्हें किसी को बेचने की फिराक में पालघर आये थे।
सोमवार की शाम 5 बजे पालघर क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआई जितेंद्र वनकोटी को गुप्त सूचना मिली कि मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के बोईसर, चिल्लारफाटा स्थित हिंदुस्तान ढाबा के पास कुछ लोग हथियार व ड्रग्स की तस्करी करने आने वाले हैं। सूचना के बाद वनकोटी की टीम व मनोर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे की टीम ने जाल बिछाकर दो लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसमें हथियार और ड्रग्स थे।
जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने अभी तक दोनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
आरोपियों के पास से 13 करोड़ का सामान बरामद
पकड़े गए लोगों के पास से चार देशी पिस्तौल, 63 जिंदा कारतूस, 3 एके-47, साढ़े 9 किलो इफ्रेडिन ड्रग्स, 5 सौ ग्राम ब्राउन शुगर, साढ़े आठ किलो टीएमटी ड्रग्स, साढ़े तीन किलो डोडो मार्फिन ड्रग्स जब्त किया है। पूरे सामान की कीमत 13 करोड़, 66 लाख 99 हजार 9 सौ रुपये बताई गई है।