उत्तर मुंबईठाणेदक्षिण मुंबईपालघरमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

मरीजों को 2-3 गोलियों की बजाय पूरी स्ट्रिप लेने को बाध्य कर रहे मेडिकल स्टोर

मुंबई , ऐंटिबायोटिक दवाओं के बेतहाशा इस्तेमाल को कम करने के लिए फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मेडिकल स्टोर्स को जरूरत के अनुसार ही दवा बेचने का निर्देश दिया था। हालांकि अब भी कई मेडिकल स्टोर मरीजों को 2-3 गोलियों की बजाय पूरी स्ट्रिप लेने को बाध्य करते हैं।

एफडीए कमिश्नर डॉ. पल्लवी दराडे ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल स्टोरों को निर्देश दिए गए हैं कि जितनी जरूरत हो, उतनी ही दवाइयां दें। ठाणे और मुंबई के मेडिकल स्टोरों द्वारा ऐसा नहीं करने की शिकायतें हमें लगातार मिल रही हैं। इस बारे में संबंधित अधिकारी जांच भी कर रहे हैं। राज्य के दूसरे हिस्सों में इसका पालन किया जा रहा है। मुंबई और ठाणे के सभी मेडिकल स्टोरों को फिर से इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

बता दें कि मेडिकल स्टोर वाले 2-3 गोलियों की बजाय पूरा स्ट्रिप खरीदने को कहते हैं। मेडिकल स्टोर वालों का कहना है कि कुछ दवाइयों पर एक्सपायरी और अन्य जानकारी एक ही जगह होती है। काटकर दवा देने पर कई बार वह हिस्सा कट जाता है, जिससे लोग दोबारा उसमें से दवा नहीं लेते।