ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहर

मुंबई: ब्रांडेड के नाम पर बिकता है चीनी बेयरिंग, ले सकती है जान…

मुंबई, मुंबई शहर की गली मुहल्ले में स्थित गैरेजों-दुकानों में वाहन, पंखे, मोटर जैसे अन्य उपकरण मरम्मत के लिए ले जाने वाले उपभोक्ताओं के लिए ये खबर काम की हो सकती है। मरम्मत के दौरान वाहनों-उपकरणों में लगने वाली बेयरिंग तो ब्रांडेड खरीदते हैं लेकिन क्या वह सचमुच ब्रांडेड होती है क्योंकि दक्षिण मुंबई के कुछ बड़े व्यवसायी थोड़े पैसे के लालच में चीन से घटिया गुणवत्ता वाले बेयरिंग खरीदकर लाते हैं तथा उन बेयरिंगों पर मुंबई के बाजारों में बिकने वाले ब्रांडेड बेयरिंग का लोगो लगाकर तथा पैकिंग करके बाजार में बेचते हैं, जो कि उपभोक्ताओं के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकता है। ऐसा खुलासा मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट-२ एवं ३ द्वारा की गई छापेमारी में हुआ है।
बता दें कि प्रतिष्ठित बेयरिंग निर्माता कंपनी एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के मार्का एवं पैकिंग में डुप्लिकेट बेयरिंग बेचे जाने की सूचना क्राइम ब्रांच यूनिट- २ व ३ के अधिकारियों को मिली थी। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों से संपर्क किया तथा छापेमारी के दौरान कंपनी के विशेषज्ञों को भेजने की बात कही। ३ अक्टूबर को यूनिट २-३ के अधिकारियों ने एसकेएफ इंडिया के विशेषज्ञों के साथ दक्षिण मुंबई में पायधुनी के नागदेवी स्ट्रीट स्थित मैमुन ट्रेडर्स, बीबीडान स्ट्रीट स्थित इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन सहित ३ जगह छापेमारी की। छापेमारी में लगभग १७,५३,३१८ रुपए के लगभग ७१० छोटे-बड़े बेयरिंग और ३,७६५ खाली बॉक्स बरामद किए। यूनिट-२ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय निकुंबे के मार्गदर्शन तथा पीआई अर्जुन जगदाले तथा यूनिट-३ के पीआई नीतिन पाटील एवं एपीआई संतोष सालुंखे, गणेश केकाण की टीम ने अदनान खरगुनवाला, वसीम किनारीवाला तथा सुनील कुर्मा वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट ने १० अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। पायधुनी पुलिस थाने में दर्ज इस मामले की जांच यूनिट-२ की टीम कर रही है।