चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: NCP ने नरेंद्र वर्मा को बनाया समन्वयक…

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राकांपा का चुनावी मैनेजमेंट कांग्रेस की तुलना में बेहतर चल रहा है। मुंबई की 6 लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार, रैलियों और सभाओं के नियोजन में कांग्रेस और महाआघाडी की अन्य पार्टियों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए राकांपा ने अपने तेजतर्रार नेता नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 27 नेताओं की समन्वय समिति बनाई है। इन 27 नेताओं को चार-चार पांच-पांच के ग्रुप में बांट कर अगल-अलग लोकसभा चुनाव क्षेत्र के हिसाब से समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। जो कांग्रेस-राकांपा उम्मीदवारों के साथ मिलकर काम करेंगे।