महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

मुंबई: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का संकल्प, ईमानदारी की एक पहल

मुंबई, कहते हैं ईमानदार व्यक्ति हमेशा अपने जीवन में तरक्की पाते हैं, और दूसरों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ईमानदारी-एक जीवन शैली विषय पर जन सामान्य में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक रोड शो का आयोजन किया।
इस अवसर पर श्री एस. आर. खटीक, फील्ड महाप्रबंधक, मुंबई अंचल ने रोड शो को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए श्री खटीक ने कहा कि जीवन के प्रत्येक चरण में प्राथमिकता और ईमानदारी होनी चाहिए। उनके साथ श्री अमिताभ गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक व श्री एम पी जैन, सहायक महाप्रबंधक तथा बड़ी संख्या में बैंक के कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया। रैली की शुरूआत बैंक के फ्लोरा फाउंटेन से की गई और लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बोरीवली स्टेशन के पास संपन्न हुई।