क्रिकेट और स्पोर्टमहाराष्ट्रमुंबई शहर

गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल

मुंबई, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। वह निर्विरोध इस पर पर काबिज होने को तैयार हैं। मुंबई में नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में सवालों के जवाब दिए, उससे तो ऐसा ही लगता है कि ‘दादा’ के तेवर प्रशासक के तौर पर भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली के लिए अपने 10 महीने के कार्यकाल में मुश्किलें भी कम नहीं होंगी। उन पर बोर्ड के कामकाज को पारदर्शी बनाने की जिम्मेदारी होगी।
क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर करीब 17 साल पहले अपनी टीशर्ट उतारकर लहराई थी। तब वह टीम के कप्तान थे। अब वह क्रिकेट प्रशासक के तौर पर अपनी बड़ी पारी शुरू करने जा रहे हैं और इस पद पर आक्रामकता से ज्यादा व्यवहार कुशलता, मजबूत प्रबंधन और कूटनीति की जरूरत होती है।