उत्तर प्रदेशशहर और राज्य

बहन को कार में बैठाया और चला गया…मामला प्रेम – प्रसंग का निकला

यूपी के आजमगढ़ जिले में भाई के साथ स्कूल जा रही 12वीं की छात्रा को एक युवक कार में बैठाकर भाग गया। बहन को कार में जाते देख भाई शोर मचाते हुए स्कूल पहुंचकर अध्यापकों को बताया। घरवालों को भी इसकी सूचना दी गई। अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया।

छात्रा के भाई बताया कि ने मेरी बहन 12वीं में पढ़ती है। शनिवार की सुबह हम दोनों साथ में स्कूल जा रहे थे। जैसे ही स्कूल के पास पहुंची कि तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। कार में बैठे युवक ने बहन को बैठाया और चला गया।घटना की जानकारी होने पर डायल 100 की पुलिस कार का पीछा करने लगी। कार की तलाश में एसओ मेंहनगर और सीओ लालगंज सहित छात्रा के गांव के लोग जुट गए। कार चालक इनसे बचने के लिए इधर-उधर के रास्तों से कार लेकर भागता रहा। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ यह क्रम करीब ढाई घंटे बाद उस समय समाप्त हुआ जब पीछा कर रहे ग्रामीणों ने कार को एक गांव के सिवान से पकड़ लिया। लोग कार चालक की धुनाई करने लगे, तभी पीछे से पुलिस पहुंच गई। कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ के दौरान कार चालक ने बताया कि वह देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का निवासी है। आरोपी ने बताया कि छात्रा से उसकी पुरानी जान पहचान है। उसके फोन कर बुलाने पर वह आया हुआ था। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की थाने में पंचायत चल रही थी। सीओ लालगंज सच्चिदानंद के मुताबिक मामला प्रेम – प्रसंग का है।