चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

मुंबई: 2 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त, अब चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने चरम पर है। इस दौरान जगह-जगह कैश जब्त करने का भी सिलसिला जारी है। बुधवार रात एलटी मार्ग पुलिस ने ऐसे ही एक ऑपरेशन में जवेरी बाजार में 2 करोड़ 19 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने चुनाव आयोग और आयकर विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया है, ताकि ये एजेंसियां आगे की कार्रवाई कर सकें।
पिछले सप्ताह भी मुंबई में दो अलग-अलग जगह छापेमारी में 63 लाख 9 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई थी। इससे पहले 27 सितंबर को समता नगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक सफेद टाटा कार के ड्राइवर सहित 8 लोगों के पास से एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी।

क्या है कानून
कानून यह है कि चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से लेकर चुनाव खत्म होने तक नाकाबंदी या छापेमारी में पुलिस को यदि किसी के पास से एक लाख रुपये से ज्यादा कैश मिलता है, तो वह संबंधित व्यक्ति से इस नकदी का स्रोत जरूर पूछ सकती है।
पुलिस की पूछताछ में जवाब संतोषजनक रहा या लोगों ने सबूत दे दिए, तब तो कोई बात नहीं, अन्यथा मामला चुनाव आयोग और अन्य एजेंसियों के संज्ञान में डाल दिया जाता है।