ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरशहर और राज्य

मुंबई: चिंचपोंकली में भव्य प्रोर्ट्रेट रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन

मुंबई: श्री विजयश्री आर्ट स्कूल चिंचपोकली में गत २ नवम्बर से ५ नवम्बर तक भव्य पोर्ट्रेट रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों द्वारा बनाये गए चित्रों ने सैकड़ों दर्शकों का मन मोह लिया।

इस प्रदर्शनी में भगवान गणेश, स्वामी समर्थ, राधा, बालासाहेब ठाकरे, हार्दिक पंड्या आदि के रंगोली पोर्ट्रेट बनाये गए थे जिनकी दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गयी।भगवान गणेश का पोर्ट्रेट विद्यालय के शिक्षक सन्देश मेस्त्री, राधा का पोर्ट्रेट डॉ. आकांक्षा चोडणकर तथा हार्दिक पंड्या सहित तीन पोर्ट्रेट सुमित पटवा ने बनाये थे।
सुप्रसिद्ध चित्रकार श्री संदेश मेस्त्री द्वारा चलाये जा रहे श्री विजयश्री आर्ट स्कूल में पोर्ट्रेट रंगोली, ड्राइंग, क्ले वर्क, पपेट मेकिंग तथा क्राफ्ट वर्क सिखाया जाता है।
विद्यालय के शिक्षक सन्देश मेस्त्री के मुताबिक, इस स्कूल से अभी तक लगभग ७०० विद्यार्थी आर्ट की ट्रेनिंग ले चुके हैं।

किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं मेस्त्री
मुंबई में जन्में ३१ वर्षीय सन्देश मेस्त्री की प्राथमिक शिक्षा सायन-कोलीवाडा के बाल संस्कार स्कूल और कर्मवीर भाऊराव पाटिल स्कूल तथा उच्च शिक्षा ऋषीकेश चित्रकला महाविद्यालय पनवेल से हुई। सन्देश मेस्त्री चित्रकार के साथ-साथ एक अच्छे संगीतकार भी हैं। उन्हें सितार बजाने में भी महारत हासिल है।

विद्यालय के बारे अधिक जानकारी के लिए श्री विजयश्री आर्ट स्कूल, ग्राउंड फ्लोर, मुक्ताई कोआपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी, बावला कंपाउंड, दत्ताराम लाड मार्ग, चिंचपोकली पूर्व अथवा मोबाइल क्र. ८६५५०७३६५१ पर संपर्क किया जा सकता है।