दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री

होटल ट्राइडेंट में उद्धव ठाकरे सर्वसम्मति से महाविकास अघाड़ी के नेता चुने गए…

मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब नई सरकार के गठन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे १ दिसम्बर को शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया है। नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
तीनों पार्टियों की बैठक से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। पार्टियों की बैठक के बाद ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को जारी किया जाएगा। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अलावा तीनों पार्टियों के बीच सरकार गठन को लेकर सारी शर्तें तय हो गई हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उद्धव ठाकरे जल्द ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।