ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

भीमा-कोरेगांव हिंसाः एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने की प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने नाणार परियोजना और आरे जंगल काटे जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए मंगलवार को समिति गठित कर दी। इसी बीच वरिष्ठ एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। मुंडे ने सीएम उद्धव ठाकरे को मराठी में पत्र लिखकर यह मांग की है। उन्होंने अपना पत्र ट्वीट करते हुए सीएम से अपील की कि वह बीजेपी सरकार के अत्याचार से पीड़ित कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों के साथ न्याय करें। मुंडे के पत्र लिखने से पहले एनसीपी के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने भी सीएम ठाकरे से भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे लेकर ट्वीट किया था, जिसमें सीएम ठाकरे और कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल को टैग किया गया था।
बता दें कि भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई का समर्थन करने वालों पर शिवसेना हमेशा से हमलावर रही है। पार्टी के मुखपत्र सामना में कई बार ऐसे लोगों के खिलाफ तीखी टिप्पणी की जा चुकी है। ऐसे में सीएम ठाकरे के लिए एनसीपी की इस मांग पर फैसला लेने में मुश्किल जरूर हो सकती है।