दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

दिल्ली: BSE के ब्रोकर, ट्रेडर्स के दिल्ली, मुंबई समेत आठ शहरों के 39 ठिकानों पर छापे

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने शेयर बाजार के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से जुड़े ब्रोकर और ट्रेडर्स के 39 ठिकानों पर छापे मारे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शनिवार को बताया कि 3500 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन में टैक्स चोरी की आशंका में 3 दिसंबर को यह कार्रवाई मुंबई, कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद और गाजियाबाद में की गई। इस कार्रवाई से शेयर ब्रोकर्स की उस मिलीभगत का राज उजागर हुआ है, जिसे बेहद कम वक्त में इक्विटी वायदा ट्रेडिंग के दौरान शेयर में उतार-चढ़ाव के साथ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते थे।
इस कार्रवाई से बीएसई में सूचीबद्ध कम से कम तीन ऐसे स्टॉक का भी पता चला, जिनमें गलत तरीके से दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ उठाया गया। इसके लिए लाभार्थियों ने करीब 2,000 करोड़ रुपए का हेरफेर किया। छापे में 1.2 कराेड़ रुपए की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई।