नासिकब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए नासिक रेलवे स्टेशन पर ‘ऑक्सीजन पार्लर’

नासिक में अनोखी पहल…अन्य स्टेशनों पर भी बनाने की योजना

नासिक: नासिक में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है और इससे कई तरह की बीमारियां भी बढ़ रही हैं। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए नासिक रेलवे स्टेशन पर ‘ऑक्सीजन पार्लर’ शुरू किया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन परिसर में तरह-तरह के पौधे लगाए गए हैं ताकि इसके जरिए यात्री यहां शुद्ध हवा महसूस कर सकें और साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिले। यह पहल भारतीय रेलवे के सहयोग से एयरो गार्ड ने की है।
विशेष पौधे लगाए गए: एयरो गार्ड के सह-संस्थापक अमित अमृतकर ने कहा कि ऑक्सीजन पार्लर की अवधारणा नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की सिफारिश पर आधारित है। उन्होंने बताया कि 1989 में नासा ने एक अध्ययन किया था, जिसमें उन्होंने कुछ पौधों की पहचान की जो हवा से पांच सबसे हानिकारक प्रदूषकों को बेहतर तरीके से अवशोषित करते हैं। हमने उन पौधों में से अधिकांश को यहां लगाया है। उन्होंने बताया कि ये पौधे अपने आसपास के 1010 फीट के क्षेत्र में हवा को साफ कर सकते हैं। उन्होंने कहा, यहां लगभग 1500 पौधे हैं। ये प्रदूषण को कम कर सकते हैं।

  • 1989 में नासा के अध्ययन में बताए गए प्रदूषण सोखने वाले पौधे लगाए गए।
  • 1500 प्रदूषण सोखने वाले पौधे लगाए गए हैं स्टेशन परिसर में।
  • 1010 फीट के क्षेत्र में हवा को साफ कर सकते हैं ये विशेष प्रकार के पौधे।