पुणेब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

स्ट्रीट लाइट लगाते वक्त हाइटेंशन लाइन का करंट लगने से 3 युवकों की मौत, मौके पर लोग बनाते रहे वीडियो!

पुणे: सोमवार शाम स्ट्रीट लाइट लगाते वक्त शॉक लगने से वहां काम कर रहे तीन लोगों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने एमआईडीसी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। खास यह था जिस दौरान वे तड़प रहे थे मौके पर खड़े लोग मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे।
हिंजवड़ी आईटी पार्क के फेज 3 में भोईर वाडी स्थित जय गणेश कालोनी में सोमवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वालों में सागर आयप्पा माशालकर (20), सागर कुपु पारंडेकर (9) और राजू कुपु पारंडेकर (35) शामिल हैं। हिंजवड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों सड़क पर नए लगाये गए स्ट्रीट पोल्स पर लाइट लगाने का काम कर रहे थे। अचानक बिजली का प्रवाह शुरू हो गया और पूरे रोलर सीढ़ी में करेंट आ गया। हाइवोल्टेज होने के कारण तीनों के शरीर में आग लग गई। वे ऊंचाई से गिरे और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इसके बाद दमकल विभाग के लोगों ने बिजली का प्रवाह बन्द कर उससे चिपके तीनों लोगों के शवों को निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।