ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पांच फर्जी डॉक्टरों को किया गिरफ्तार

मुंबई: बिना किसी वैध लाइसेंस और पढ़ाई के महानगर में लोगों का इलाज करने वाले पांच फर्जी डॉक्टरों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। जुहू, मालवणी और ओशिवारा इलाकों में क्लीनिक चला रहे इन डॉक्टरों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी खुद को डॉक्टर बताते हुए लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज का झांसा देते हुए दवाएं और इंजेक्शन देते थे लेकिन इनमें से ज्यादातर ने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है। अपराध शाखा की तीन युनिटों ने सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई की अगुआई में आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की। देसाई ने बताया कि जुहू इलाके में दवाखाना चला रहे स्वपनकुमार मंडल, रामकुमार मिश्रा, ओशिवारा इलाके में लोगों को दवाएं दे रहे शोएब मोहम्मद अघारिया और मालवणी इलाके में बिना इलासेंस प्रैक्टिस कर रहे तुकाराम थोरात और अजीज शेख नाम के आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद गुप्त रुप से जानकारी इकठ्ठा की गई।
पुलिस ने लोगों को मरीज बनाकर आरोपियों के पास भेजा और इस बात की पुष्टि की कि चंद रूपयों के लिए वे लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से दवाएं और इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त किए हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि मालवणी से पकड़े गए अजीज शेख के खिलाफ इससे पहले भी अगस्त 2018 में भी बिना किसी लाइसेंस के अवैध रुप से प्रैक्टिस के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।