ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: अमूल दूध के पैकेट में गन्दा पानी और दूध भरकर बेचते थे, चार गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई: क्राइम ब्रांच यूनिट-12 ने एक ब्रैंड के नाम पर दूध की नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दूध बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम यादैयाह पब्बू (44), रेणुका पब्बू (40), गणेश नारला (41) और मचिगिरि वडगाणी (40) हैं। सीनियर इंस्पेक्टर सागर शिवालकर को सूचना मिली थी कि गोरेगांव स्थित भगत सिंह नगर और हनुमान नगर में गैरकानूनी तरीके से दूध तैयार किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त जगहों पर छापा मार कर वहां से 219 लीटर दूध जब्त किया, जिसकी कीमत 11 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। आरोप है कि इस गिरोह से जुड़े लोग दूध कंपनी ‘अमूल’ की थैली में नकली दूध भरते और उसे बाजार मूल्य पर बेचते थे। शिवालकर ने बताया कि आरोपी अमूल दूध के पैकेट में गंदे पानी और दूध को मिलाते थे। एक पैकेट दूध में करीब 80 प्रतिशत पानी मिलाया जाता था। इससे एक दिन में ये लोग करीब 10 से 20 हजार रुपये की कमाई करते थे। गोरेगांव एवं बांगुर नगर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।