अकोलाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: वुहान से 14 छात्र अकोला लौटे, किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं

अकोला: चीन के वुहान शहर में पढ़ाई कर रहे 14 छात्र पिछले दो सप्ताह में महाराष्ट्र के अकोला लौटे हैं। जानलेवा कोरोनो वायरस वुहान शहर से ही फैला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन छात्रों की मुंबई हवाई अड्डे पर जांच की गई और फिर अस्पताल में इनकी जांच की गई, किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्र की कम से कम चार बार मेडिकल जांच की गई लेकिन संक्रमण के लक्षण नहीं होने के कारण किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। इन्हीं में से एक छात्र ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल शिक्षा के लिए चीन को चुनते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ रियाज फारुखी ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में पृथक वार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अकोला, अमरावती, यवतमाल और वाशिम जिले के मरीजों को इसमें रखा जाएगा।