चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

मध्यप्रदेश में बहन जी निभा सकती हैं किंगमेकर की भूमिका..!

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर..
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मध्य प्रदेश में एक बार फिर किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। अगर मौजूदा रुझान जारी रहे तो एमपी में त्रिशंकु विधानसभा के हालात बनते दिख रहे हैं ऐसे में बीएसपी तथा निर्दलीयों की भूमिका भी काफी अहम हो गई है। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही 110-110 सीटों पर आगे चल रही है। एमपी में बीएसपी चार सीटों पर आगे चल रही है जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है। फिलहाल रुझानों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है ऐसे में सत्ता की चाबी बीएसपी और निर्दलीयों के पास दिख रही है। हालांकि बीएसपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
सूत्रों के अनुसार एमपी में शिवराज सिंह चौहान ने खुद बीएसपी से समर्थन के लिए संपर्क साधा है। खबरों के अनुसार कांग्रेस ने बीएसपी के अपने दूत भेजे हैं। दोनों ही दल बीएसपी को अपने पाले में करने जुटी हुई है।