चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के अगले सीएम

भोपाल, 15 साल बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री के लिए दिनभर से चल रही उठापटक के नतीजे का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया जा चुका है कि वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रखा। इसके काफी मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि राज्य में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य दोनों ही सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे थे।
विधायकों की बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है कि मुख्यमंत्री का निर्णय राहुल गांधी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में कांग्रेस के पर्यवेक्षक ए के एंटनी, जीते हुए विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।