दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र में भी CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाए: नसीम खान

मुंबई: बिहार की तर्ज पर महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार भी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रस्ताव मंजूर करें। इस मांग को साकार रूप देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री नसीम खान ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की।
नसीम ने बताया कि सीएए संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है। असम में एनआरसी के चलते हजारों लोगों की नागरिकता चली गई है, जबकि वे इस देश के ही नागरिक हैं। उन्होंने मांग की कि एनआरपी 2010 में तय मानक के अनुसार होनी चाहिए।
मुलाकात के बाद विधानभवन में पत्रकारों से बात करते हुए खान ने कहा कि बीजेपी की दोमुंही बात सामने है। बिहार में उनकी ही सरकार है, जहां के विधानसभा में सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर रही है, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी इसका समर्थन कर रही है।