ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र: ठाकरे सरकार ने किसानों के कर्जमाफी की दूसरी लिस्ट जारी की

मुंबई: राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों के कर्जमाफी की दूसरी लिस्ट शनिवार को जारी की है। इस लिस्ट में 21 लाख 82 हजार किसान शामिल किए गए हैं। सहकारिता विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि रविवार को अवकाश का दिन है, इस वजह से किसानों के बैंक खातों में सोमवार को पैसे जमा होंगे।
ठाकरे सरकार ने किसान कर्ज माफी का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले किसान कर्जमाफी योजना दी है। कर्जमाफी की पहली लिस्ट 24 फरवरी को जारी की गई थी। पहली लिस्ट में 15,358 लाभार्थियों को शामिल किया गया है। सरकार अप्रैल के अंत तक कर्जमाफी का फायदा किसानों को दे देना चाहती है। सरकार ने किसान कर्जमाफी के लिए राज्य के 34 लाख 83 हजार 908 कर्जखातों की जानकारी एकत्रित की है। कर्जमाफी के बाद किसानों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
बता दें कि राज्य के कई जिलों में ग्राम पंचायत के चुनाव चल रहे हैं इसलिए वहां पर चुनाव आचार संहिता लागू है इसलिए वहां के किसानों को अब तक कर्जमाफी का फायदा नहीं मिला है।