दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

दिल्ली विधानसभा हारने पर केंद्र ने कराए दंगेः पवार

मुंबई: एनसीपी चीफ शरद पवार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली दंगों के लिए 100 प्रतिशत जिम्मेदार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार है। उन्होंने रविवार को यहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, दिल्ली विधानसभा चुनावों में जब बीजेपी को मनचाहे परिणाम नहीं मिले, तो उसके बाद वहां आग लगाई गई। धर्म और जाति के आधार पर समाज में दरार डालने की कोशिश की गई। दिल्ली चुनावों में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य मंत्रियों के भाषण आग लगाने और सांप्रदायिकता फैलाने वाले थे। जिस सत्ता की जिम्मेदारी नागरिकों की हिफाजत करना है, उसी सरकार के मंत्री गोली मारने की भाषा बोल रहे थे। दिल्ली दंगों के पीछे कौन है, यह सब जानते हैं। इसके लिए किसी जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं है।
वरिष्ठ नेता पवार ने कहा, एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत हो रहा था, दूसरी तरफ देश की राजधानी में एक वर्ग विशेष पर हमले हो रहे थे। स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं में आग लगाई जा रही थी। एक वर्ग विशेष के लोगों और उनके संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा था। यह सब केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों ने एक सांप्रदायिक विचारधारा के आधार पर समाज में तनाव पैदा करके उसका राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया। सत्ताधारी जब दो समाजों में नफरत भरने का काम करेंगे, तो इसी तरह के हालात पैदा होंगे। दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र की है। इसीलिए दिल्ली में जो कुछ हुआ, उसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है।