जालनाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

जालना: बायलर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 7 हुई, फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत 6 पर मामला दर्ज

औरंगाबाद: जालना की एक फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को हुए बायलर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 4 से बढ़कर बढ़कर 7 हो गई। यह दुर्घटना जालना एमआईडीसी में बने ओम साई राम स्टील्स कंपनी में हुई है। शुक्रवार को जालना की चंदनजीरा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आज मरने वाले तीन मजदूर 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए थे।
शुक्रवार को इस मामले में फैक्ट्री के डायरेक्टर राजेन्द्र भारुकर और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में भरत रामदेव पंडित(31), अजय कुमार साहनी(22), रामहित सिंह(20), अनकू कुमार(19), राकेश रामप्रताप पाल(26), राजा कुमार(25) और प्रदीप कुमार राम(25) शामिल हैं। इन सभी पर लेबर कॉन्ट्रेक्टर अमोल कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304(गैरइरादतन हत्या), 337, 338, 287 के तहत केस दर्ज किया गया है।
शुक्रवार सुबह, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय की एक टीम ने इस कारखाने का निरक्षण किया और इसमें कई खामिया मिली हैं। जिसके बाद श्रमिकों से बातचीत की गई और फिर कंपनी के डायरेक्टर समेत 6 पर केस दर्ज किया गया।