ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना: महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 322 पहुंची, निजी जांच प्रयोगशालाओं को काम रोकने का आदेश जारी

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक निजी प्रयोगशाला को नतीजे मुहैया कराने में देरी के चलते कोरोना वायरस की जांच से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि निजी जांच प्रयोगशालाएं राज्य के अधिकारियों को जल्द नतीजे मुहैया कराने में सक्षम नहीं हैं।
श्री टोपे ने कहा, उनकी दी गई रिपोर्ट को सरकारी प्रयोगशाला में दोबारा जाँच करनी पड़ी। इसलिए हमने प्रयोगशाला को काम रोकने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य शेष सात प्रयोगशालाएं अब भी जांच का काम कर रही हैं।

महाराष्ट्र में बुधवार को और दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 322 पहुंची।